राजनांदगांव नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भूपेश बघेल सरकार पर शराब बिक्री के माध्यम से घर घर मौत परोसने का आरोप लगाया है और कहा क्या हम मरने के लिये जी रहे हैं ? या हमे और हमारे परिवार के अन्य सदस्यों को सुनियोजित ढंग से मारने का प्रयास किया जा रहा है ?
यह यक्ष प्रश्न है ----?
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने शाराब को घर- घर पहुंचाने की नीति से तो यही परिलक्षित हो रहा है ।
सदी के भीषण महामारी काल मे प्रत्येक व्यक्ति की जान बचाने की विश्वव्यापी मुहिम चल रही है वही भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश में शराब के माध्यम से " मौत " घर - घर बाट रही है ।
क्या सिर्फ गिने चुने उन शराबियों की चिन्ता है । उनके परिवार की परिवार के सदस्यों की चिन्ता नही है । क्या भूपेश बघेल जी नही जानते शराब ही एक ऐसी वस्तु है जो कहावत के अनुसार जर जोरू और जमीन के भीषण अंजाम से भी अधिक विनाशकारी होती है ।
क्या यह विषय भी चिन्तनीय नही है कि कोरोना काल मे लाकडाऊन के कारण या अन्य कारणो से लोगों की आर्थिक स्थिति रसातल मे पहुँच गयी है ??? ऐसे समय मे मात्र पैसा कमाने के उद्देश्य से राजस्व को बढाना चाहिये ??
पैसे की तंगी की वजह से घर के घर सडक पर आ गये हैं । ऐसे मे शराब खरीदने के नाम पर क्या घर मे कलह नही होगी ---- परिवार के अन्य सदस्यों से लडाई नही होगी ?? कब खून खराबा हो जाएगा क्या आप इससे अनभिज्ञ हैं ------------ नहीं ------- आप सब जानते हैं । क्योंकि झूठ बोलकर आपने सत्ता हथियाया है --- प्रदेश चलाने के लिये पैसा है नही ___ इसलिये शराब को माध्यम बनाकर पैसा उगाही का हथकन्डा अपनाया है आपने -------
आप घर- घर मौत बाट रहे हैं ।कोरोना तो अन्जानी बीमारी है । आप कृत्रिम बीमारी घर - घर पहुंचा रहे हैं ।
आपसे प्रदेश नही सम्भल रहा है तो सत्ता का मोह त्याग दें । जनता के जान - माल से बढकर आपकी सत्ता नही हो सकती ।