राजनांदगांव : वसुला जुर्माना , विवाह कार्यक्रम के निरीक्षण में मिले अधिक लोग…

राजनांदगांव : साल्हेवारा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देशन में पटवारी राजेंद्र साहू तथा विजय चौरे ने ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे विवाह कार्यक्रम का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने विवाह में शामिल लोगों की संख्या को देखा ।
ग्राम रामपुर के चंद्रभूषण पिता कलीराम यादव के यहां पुत्र एवं पुत्री का विवाह था तुलाराम पिता पलटन आम गांव के भारत पटेल एवं देवपुरा घाट के किशन चंदन के घर आयोजित विवाह कार्यक्रम में उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क लगाने, सेनेटाइजर का उपयोग करने की समझाइश दी ।

Advertisements

जानकारी के अनुसार 3 दिनों पूर्व आम गांव में 2 घरों में आयोजित विवाह समारोह में अनुमति से अधिक लोगों के मिलने से प्रति व्यक्ति 200 रूपए के हिसाब से 6 हजार अर्थदंड वसूल किया गया था।