राजनांदगांव : वायरल का प्रकोप, अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन…

राजनांदगांव। भादो के आखिरी में मौसम में अचानक आई तब्दीली का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। पेण्ड्री मेडिकल सहित बसंतपुर अस्पताल में मरीजों का रेला लगा हुआ है। सर्दी- जुकाम के साथ वायरल का प्रकोप बढ़ गया है। राहत की बात है कि डेंगू पीड़ित नहीं है।

Advertisements

हफ्ते भर से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बारिश थमते ही धूप के साथ ही उमस की मार पड़ रही है। उमस से लोग बेहाल हैं और भादों में भी एसी व कूलर का सहारा लिया जा रहा है। तो लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है।

पेण्ड्री स्थित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों का रेला लगा रहा। पर्ची कटाने मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक ने बताया कि सर्दी-जुकाम के अलावा वायरल पीड़ित ज्यादा हैं।

मौसम में आए बदलाव का असर है। उन्होंने बताया कि फिलहाल डेंगू मरीज नहीं हैं। बुखार पीड़ितों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मरीजों का समय पर उपचार हो रहा है।

पेण्डी अस्पताल के अलावा बसंतपुर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ दिख रही है। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उबाल कर ही पानी पीए।