
राजनांदगांव 1 जुलाई। लखोली बैगा पारा वार्ड नं. 33 में मुक्तिधाम संधारण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा ठेकेदार मे. आस्था ट्रक का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त कर अमानती राशि राजसात किया गया।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि लखोली बैगा पारा वार्ड नं. 33 मे राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत 7.50 लाख रूपये की लागत से मुक्तिधाम संधारण कार्य करने प्रक्रिया कर ठेकेदार मे. आस्था ट्रक को अनुबंध निष्पादन कर कार्यादेश दिया गया था। कार्यादेश अनुसार 4 माह में मुक्तिधाम संधारण कार्य पूर्ण करना था, संधारण कार्य प्रारंभ नही करने पर ठेकेदार मे. आस्था ट्रक को निगम के लोककर्म विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया एवं कई बार मौखिक निर्देश भी दिया गया।
किन्तु संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। बल्कि इनके द्वारा 8 माह से भी अधिक अवधि तक कार्य को लंबित रखा गया।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि संबंधित ठेकेदार मे. आस्था ट्रक के द्वारा शासकीय निर्माण कार्य को लगभग 8 माह से लंबित रखा गया, जिससे एक ओर निर्माण कार्य बाधित हुई, वही दूसरी ओर शासन को प्रगति एवं उपयोगिता भेजे जाने में अनावश्यक विलंब हुआ, जोकि निविदा शर्तो का उल्लंघन है। इस आधार पर मे. आस्था ट्रक का अनुबंध एवं कार्यादेश निरस्त किया गया एवं उनके द्वारा जमा की गयी अमानती राशि रूपये 7.50 हजार को निगम कोष में राजसात किया गया। उन्होंने बताया कि जनता से जूडे कार्यो में कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी, इसके पूर्व दो ठेकेदारों का कार्यादेश निरस्त किया जा चुका है। इस प्रकार से कार्य करने वाले अन्य ठेकेदारों का भी कार्य निरस्त किया जायेगा।