राजनांदगांव 07 जुलाई 2020। राजनांदगांव विकासखंड की नवीन 4 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य की दुकान आबंटन के लिए 22 जुलाई 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। दुकान चलाने के लिए इच्छुक संचालन एजेंसी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विहित प्रारूप में आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव में निर्धारित तिथि 22 जुलाई को शाम 5 बजे तक जमा कर सकते है। विकासखंड की नवीन ग्राम पंचायत बाकल, फरहद, ठेकुवा और चवरढाल में राशन दुकानों का आबंटन किया जाना है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय राजनांदगांव से प्राप्त की जा सकती है।
Advertisements