नांदगांव छोड़ रायपुर में डेरा,विधानसभा क्षेत्र साहब के नेटवर्क से बाहर-काँग्रेस पार्षददल प्रवक्ता
राजनादगांव:- नगर निगम राजनादगांव के पार्षद दल प्रवक्ता युवा नेता ऋषि शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बात रखी है कि नांदगांव की जनता को अपनी दृष्टि से दूर रखने वाले विधायक रमन सिंह को उनके विधानसभा क्षेत्र आगमन में उन्हें दुर्बिन्नूमा चेश्मा भेट किया जाएगा।
जब से विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें चुना है तब से वे नांदगांव छोड़ रायपुर में डेरा डाले बैठे है उन्हें इस बात से भी वाकिफ कराया जाएगा कि वे अब मुख्यमंत्री नही रहे न ही वे रायपुर के विधायक है अगर उन्हें राजनांदगांव की जनता का थोड़ा भी ख्याल है तो वे अपने विधानसभा क्षेत्र छोड़ कहि और क्यों रह रहे है?
हाल ही में विधायक रमन सिंह ने विधायक निधि का बटवारा किया था जिसमे उन्होंने जनता की राशि का वितरण भाजपा पार्षदो के वार्ड में किया जहां कांग्रेस के पार्षद जीत के आये वहां की जनता से भेद किया जब कि कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम में कार्य हेतु सभी वार्डो में राशि दी है।
आगे कहा कि कोरोना काल से लेकर अब तक सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में ग्राउंड जीरो में रह कर कार्य किया है मात्र नांदगांव ही ऐसा विधानसभा क्षेत्र रहा जहां के विधायक क्षेत्र छोड़ कहि और मस्तराम की तरह मस्त है।
रायपुर के आलीशान बंगले में एस सी की हवा खा रहे विधायक को विधानसभा क्षेत्र दूर नजर आ रहा होगा इस लिए उन्हें दुर्बिन्नूम चेश्मा पहनना अत्यंत आवश्यक है जिसको लेकर पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री विधायक के नांदगांव आगमन में भेंट किये जाने की बात कही है ताकि विधायक को जो क्षेत्र नेटवर्क के बाहर नजर आ रहा है वो उन्हें साफ दिखाई दे और जनता ने जिस आश से चुनाव जीता कर जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से विधायक निभा पाए।