राजनांदगांव – भारत सरकार द्वारा निर्देशित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में लीड बैंक के तत्वावधान भारत सरकार द्वारा भेजे गए उस समय के कुछ घटनाक्रम की फोटो प्रदर्शनी केनरा बैंक द्वारा आनंद मंगल भवन ममता नगर राजनांदगांव में 14 अगस्त 2022 सुबह 11 बजे से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री कृपाल सिंह जो कि 14 अगस्त की विभीषिका के प्रत्यक्षदर्शी है मुख्य अतिथि थे।
उन्होंने अपनी आंखों देखी एवं आपबीती अग्रणी बैंक प्रबंधक को बताया जिसे अग्रणी बैंक प्रबंधक ने उपस्थित लगभग 40 लोगों को बताया जो कि सभी के लिए बहुत ही मार्मिक अनुभव था। केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक एवं उनकी टीम ने सभा का संचालन किया एवं सभी को प्रदर्शित चित्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री कृपाल सिंह का शाखा प्रबंधक ने शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा प्रगट की। इस अवसर पर अग्रणी प्रबंधक श्री अजय त्रिपाठी उपस्थित थे।