राजनांदगांव(शहर)- विश्व मानवाधिकार परिषद के द्वारा गौ सेवा की ओर कदम बढ़ाते हुए शहर के तीन वार्ड में पशु आहार के संकलन हेतु कोटना प्रदान किया गया निरंतर जनसेवा एवं लोगो को उनके अधिकार दिलाने को तत्पर यह संघठन पूरे शहर में सक्रिय है।
Advertisements
प्रदेश सचिव हनिफ ख़ान के निर्देशन में संभाग अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू, जिला अध्यक्ष अनवर खान, शहर अध्यक्ष प्रणेश पगारे , धर्मेन्द्र जी ,सुरेश यादव जिला उपाध्यक्ष ,अवसर पर संभाग पदाधिकारी बृजेश गुप्ता,मानव देशमुख,अमित जंघेल, जिला पदाधिकारी शुभम लालवानी जी , मयंक सोनी,अंसार भाई, मो असलम,गेमू कुंजाम, बबलू ,रितेश मेश्राम, मनोज सोनी,अमन सिंग कांडा,ललित श्रीवास, हिमालय बंधे आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे।