राजनांदगांव : वृक्षारोपण महा अभियान -हरियर राजनांदगांव के लिये प्रतिदिन पौधरोपण….


महापौर ने आज ठा. प्यारेलाल स्कूल मे किये वृक्षारोपण
इस वर्ष अब तक शहर में लगभग 27 सौ पौधो का रोपण

Advertisements

राजनांदगांव 10 जुलाई। वृक्षारोपण महा अभियान को सफल बनाने एवं हरियर राजनांदगांव की परिकल्पना को सकार बनाने नगर निगम द्वारा शहर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कडी मंे आज ठा.प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उ.मा.शाला में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने अशोक के पौधे लगाकर पौध रोपण किया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा तिवारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, पार्षद श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री जयनारायण सिंह, प्राचार्य भूषण लाल साव ने भी वृक्षारोपण के तहत स्कूल परिसर में अशोक के 10 पौधे लगाये।


महापौर श्रीमती देशमुख ने वृक्षारोपण के अवसर पर कहा कि आज के इस औद्योगिक युग में वृक्ष लगाना नितांत आवश्यक है। आज बडे बडे उद्योग स्थापना, कालोनी निर्माण, आदि के कारण वृक्षो की कटाई हो रही है। जिस मात्रा में वृक्ष काटे जाते है उस मात्रा में वृक्ष लग नही पा रहा है, जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है। जिसका परिणाम हमने कोरोना के दूसरी लहर में पूरे देश में आक्सीजन की कमी को देखा है, जिससे अधिकांश लोगों की जाने गयी है।

पूरा देश इस सदमे से उबर नहीं पाया है। इस बात को ध्यान में रखते हुये हम सबको प्रण लेकर वृक्षारोपण अभियान में जुडना है, ताकि भविष्य में आक्सीजन की कमी जैसी स्थिति दुबारा निर्मित न हो। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की है।

जिसके तहत किसानों को अपने खेत में पौधे लगाने एवं पंचायतो द्वारा भी पौध रोपण करने पर अगामी 3 वर्षो तक 10 हजार रूपये प्रति एकड की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। नगर निगम द्वारा भी शहर को हरा भरा करने वृक्षारोपण महा अभियान के तहत नगर निगम सीमाक्षेत्र में प्रतिदिन पौधे लगाया जा रहा है और अब तक डिवाईडर, रेवाडीह फ्लाई ओव्हर से सी.आई.टी. कालेज तक, ग्रामीण वार्ड नवागांव बाबू टोला, दीवान टोला, मोतीपुर, चिखली सहित रानी सागर तट, स्कूल कालेज परिसर, मुक्तिधाम, तालाब के किनारे बरगद, पीपल, नीम, करंज, जाम, जामून, बदाम, आवला, गुलमोहर, अशोक, कटहल के अलावा विभिन्न प्रजाति के लगभग 27 सौ पौधे लगाये गये हैै। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित थे।