द्वितीय चरण के विकसित भारत संकल्प यात्रा के नगरीय निकाय शिविर में उमड़ रही भीड़
*बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल मैदान बसंतपुर में आयोजित शिविर में वरिष्ठ नेता खुबचंद पारख, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल तथा *जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को बाटे प्रमाण पत्र*
राजनांदगांव 9 फरवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के तहत बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल मैदान में आज दोपहर शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संकल्प यात्रा की मोबाईल वेन एवं विभिन्न शासकीय स्टालो के माध्यम से केन्द्र सरकार के योजनाओं की नागरिकों को जानकारी दी गयी। शिविर में वार्डो के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उसका लाभ लेने आवेदन लिया।
शिविर में छ.ग. बीस सुत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद जी पारख, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल सहित समाजसेवी श्री राजेन्द्र गोलछा, नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, सांसद प्रतिनिधि श्री देवशरण सेन तथा पार्षद श्री शिव वर्मा, पूर्व पार्षद सुश्री आभा तिवारी, श्री बलवंत साव व श्री शेखर यादव,
पार्षद प्रतिनिधि श्री जीवन चतुर्वेदी के अलावा श्री प्रखर श्रीवास्तव, श्री गोलू गुप्ता व गोलू सूर्यवंशी उपस्थित थे। अतिथियों का आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे, प्र.जनसम्पर्क अधिकारी श्री देवेन्द्र सोनी ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
शिविर को संबोधित करते हुये श्री खुबचंद पारख ने कहा कि भारत के सभी ग्रामीण पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में केन्द्र सरकार की योजनाओं की जन जन को जानकारी देने विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गयी है, जो आज बसंतपुर स्कूल में पहुची है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगांे तक पहुच रही है कि नहीं, पहुची तो उसका लाभ मिला की नहीं, किसी हद तक लाभ मिला तथा सरकार की योजनाएं धरातर पर दिख रही है कि नहीं इसके लिये संकल्प यात्रा प्रारंभ की गयी है।
लेकिन आज भीड़ को देखकर लग रहा है कि लोगों मंे शासन की योजना का लाभ लेने भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि मैं अधिकारियों से चाहुगा की शिविर के बाद भी कार्यालयों के माध्यम से सहजतापूर्वक नागरिकों तक योजना का लाभ पहुचाए, अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखे।
शक्ति वंदन कार्यक्रम अंतर्गत 6 महिला स्व सहायता समूह का सम्मान
आज के शिविर का मुख्य आकर्षण शक्ति वंदन कार्यक्रम रहा, जिसके अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाली 6 महिला स्व सहायता समूहों जिनमें महालक्ष्मी क्षेत्रीय स्तरीय संघ (एएलएफ) चौखडिया पारा, स्वराज क्षेत्रीय स्तरीय संघ(एएलएफ) राजीव नगर बसंतपुर, भारत माता स्व सहायता समूह चौखडिया पारा, राधेकृष्ण स्व सहायता समूह राजीव नगर बसंतपुर, गौरीमाता स्व सहायता समूह जमात पारा एवं गंगा महिला स्व सहायता समूह मोतीपुर की महिलाओं का अतिथियों ने साल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर बच्चों का अन्नप्राशन किया तथा स्वस्थ्य बालक व बालिका को पुरूस्कृत भी किया तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया।
*शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने किया आवेदन*
शिविर में विभिन्न वार्डो के 16 सौ से अधिक लोग उपस्थित होकर एवं पोर्टर के माध्यम से योजनओं का लाभ लेने पंजीयन कराया। जिसमें प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लिये 08 लोगों ने पंजीयन कराया, आयुष्मान कार्ड के लिये 400 ने, आधार के लिये 1 ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये 9 ने, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिये 18 ने एवं महतारी वंदन योजना के लिये 65 लोगों ने पंजीयन कराया तथा सैकडों लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर आवेदन लिये। शिविर में लगभग 400 लोगांे ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से 6 लोगों ने किया अनुभव साझा
केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के पहल के तहत 6 लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। जिसमें चित्रा खोब्रागढ़े ने टी.बी. मुक्त भारत के तहत मुफ्त इलाज कराया।
इसी प्रकार टोलेन्द्र साहू ने बी.पी. व एनसीडी तथा धनकुवर गजभिये ने एनसीडी का मुफ्त इलाज कराया, ललिता निषाद ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का लाभ ली, वही मालती निर्मिलकर ने आयुष्मान कार्ड से हृदय का आपरेशन कराया तथा मुस्कान साहू ने सिकलसेल का मुफ्त में इलाज कराया,
इन्होंने सरकार की योजना का सीधा लाभ मिलने पर अपना अनुभव साझा करते हुये प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ऑनलाईन क्विज में भी 66 लोगांे ने भाग लिया। कार्यक्रम में नगर निगम के अलावा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, सहित विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दिये।
शिविर में मनोहर यादव एवं उनकी टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में बड़ी संख्या में हितग्राही, लाभार्थी,वार्डवासी तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।