राजनांदगांव:- जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं इनमें अधिक संख्या में आईटीबीपी के जवान की पहचान हो रही है जिला में लगातार कोरोनावायरस के मिलने के चलते देश भर में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में शुमार है।
आज जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई मिली जानकारी के अनुसार 4 शहरी क्षेत्र चौखड़िया पारा से हैं, 1 खैरागढ़ से हैं, 1 डोंगरगढ़, 1 आइटीबीपी के जवान।
आज 7 नए मरीज मिलने के साथ जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 731 हो गया वही स्वस्थ होकर 519 मरीज डिस्चार्ज हुए जिले में एक्टिव केस की संख्या 212 है।
आइटीबीपी के लगभग सवा दो सौ संक्रमित-
जिले में कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा का मुख्य कारण आइटीबीपी के जवान भी हैं पिछले 10 दिनों में ही 200 से अधिक आइटीबीपी जवान कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं ।
519 मरीज हुए डिस्चार्ज-
राजनांदगांव कोविड-19 हॉस्पिटल से आज 519 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मिल रहे मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा व इलाज देने के लिए मेहनत कर रहा है टीम वर्क का नतीजा है कि हम प्रदेश में मरीजों को ठीक करने के मामले में बेहतर स्थिति में है।
अलग से बन रहा आइसोलेशन सेंटर-
राजनांदगांव जिले में जवानों के लगातार संक्रमित मिलने के चलते अब स्वास्थ्य विभाग ने इनके इलाज के लिए सोमनी में अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है अगले 3-4 दिनों में यह सेंटर बनकर तैयार हो जाने की जानकारी मिली है जिसके बाद वही बिना लक्षण वाले जवानों का इलाज किया जाएगा।