राजनांदगांव : शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का मनाया गया जन्मदिन – आसिफ….

जन्मदिन के अवसर विभिन्न कार्यक्रम
आज शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी का जन्मदिन प्रदेश महासचिव व राजनादगांव कांग्रेस प्रभारी श्री अरुण सिसोदिया जी के निर्देश पर हर्षोउल्लास के साथ मनाते हुए महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की उपस्थिति में शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।

Advertisements

हजरत अटल शाह दरगाह रानीसागर में चादर पेश कर दीर्घायु की दुआ मांगी

प्राथमिक शाला स्कूल स्टेशन पारा में बच्चों को लड्डू खिलाकर मुह मीठा कराया व कॉपी पेन का वितरण किया

शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम की लंबी उम्र के लिए दुआ कर हजरत अटल शाह दरगाह रानी सागर में चादर पेश कीया, ततपश्चात महापौर श्रीमती हेमा देशमुख की उपस्थिति में प्राथमिक शाला स्कूल स्टेशन पारा में बच्चों को लड्डू खिलाकर मुह मीठा कराया व पेन कॉपी का वितरण किया। इस दौरान नगर निगम के चेयरमेन मधुकर बंजारे, पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे, प्रीत साहू, भागवत यादव,डॉ समीर द्विवेदी, राजेश यादव, अमित जंघेल, हितेश गोन्नाडे, जितेंद्र कौशिक, राहुल खोबरागड़े,राजा खान, शिवम गड़पायले,राजू खान, शेख अनीश, चंदन साहू,प्रियेश मेश्राम, विपिन मडामे, शिवम देवांगन,बादल देवांगन, उत्कर्ष देवांगन,नीतेश भालेकर, सहित उत्तर ब्लाक के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
यह जानकारी उत्तर ब्लाक के प्रवक्ता हितेश गोन्नाडे ने दी।