
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव ने नक्सल सेल को 8 वीं वाहिनी राज0 ने बालोद को पी0टी0एस ने भिलाई एवं 8 वीं वाहिनी को व पुलिस लाईन ए ने सीएसपी इलेवन को एकतरफा मुकाबले में पराजित करते हुए जिला पुलिस बल राजनांदगांव द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के अगले दौर में जगह बनाई। स्पर्धा में आज दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओ0पी0 पाल, संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में खेली जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन के पहले मैच में पी0टी0एस राजनांदगांव ने 7वीं वाहिनी भिलाई को एकतरफा मैच में 100 रन से पराजित किया पी0टी0एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेन्द्र यादव 37 रन प्रकाश 32 रन व त्रिलोक के 47 रनों की बदौलत 166 रन बनाए थे जिसके जवाब में भिलाई कि टीम महज 66 रन में ही सिमट गयी। दूसरे मैच में 8 वीं वाहिनी राजनांदगांव ने 21 वीं वाहिनी करकाभाट बालोद को 4 विकेट से हराया बालोद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिलीप मण्डावी के 61 रन के सहारे 115 रन बनाए थे जिसके जवाब में 8 वी वाहिनी ने बितराम 50 रन मनोज पटेल 25 रन के योगदान के जरिये 116 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। तीसरे आसान मैच में पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने नक्सल सेल को पराजित किया नक्सल सेल ने 6 विकेट में 75 रन बनाए थे जिसके जवाब में पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जीत के लिये आवश्यक 76 रन 5 विकेट खोकर बनाए।
चौथें मैच में पुनः पी0टी0एस राजनांदगांव ने 08 वीं वाहिनी को 64 रनों के भारी अंतर से हराया पी0टी0एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवेन्द यादव 35 रन प्रिंस 29 रन त्रिलोकी 24 रन की हिस्सेदारी के चलते 6 विकेट पर 122 रन बनाए थे जिसका पीछा 8 वी वाहिनी की टीम नहीं कर पाई और पूरी टीम 58 रनों पर सिमट गयी । आज के 5 वें मैंच में पुलिस लाईन ए ने सीएसपी इलेवन को 130 रनों के अंतर से पराजित किया पुलिस लाईन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में मनोहर निषाद 95 रन सुरेश 54 रन व कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता 29 रनां की शानदार बल्लेबाजी के चलते स्पर्धा में अब तक का सर्वाधिक 183 रन का स्कोर किया इस विशाल स्कोर का सीएसपी इलेवन के बल्लेबाज पीछे नहीं कर पाए और पूरी टीम महज 53 रन में सिमटतें हुए 130 रन से मैच पुलिस लाईन की झोली में डाल दिया।
आज के मैन ऑॅफ द मैच पहले मैच में त्रिलोक पी0टी0एस, दूसरे मैच में बीतराम 8 वीं वाहिनी, तीसरे मैच में टिकेश एस0पी0 कार्यालय चौथें मैच में देवेन्द्र यादव पी0टी0एस एवं अंतिम मैच में मनोहर निषाद पुलिस लाईन ए को पुरूस्कृत किया गया। आज दिनांक 26 फरवरी को प्रातः 09 बजे से लगातार 4 मैच खेले जाएंगे।