
राजनांदगांव जिले के चौकी चिखली पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चौकी चिखली में प्राप्त शिकायत आवेदनों एवं पूर्व में दर्ज अपराधों के आधार पर ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की गई, जिनके द्वारा आम नागरिकों एवं गवाहों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग की जा रही थी तथा संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना थी।
आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में
(1) गणपत जाधव पिता उत्तम जाधव, उम्र 35 वर्ष, निवासी गौरीनगर गली नंबर 01, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव तथा
(2) टुमन लाल सिन्हा पिता स्व. शिवलाल सिन्हा, उम्र 31 वर्ष, निवासी शंकरपुर वार्ड नंबर 09, ओपी चिखली, जिला राजनांदगांव शामिल हैं।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 170, 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध गांजा एवं शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों, गुंडा-बदमाशों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियानात्मक कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, धनसिर भुआर्य, आरक्षक गोपाल पैकरा, आदित्य सोलंकी, चंद्रकपूर आयाम, जयराम निषाद एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा।









































