![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2022/03/39-2-1-1024x663.jpg)
शिविर में वृद्धजनों का किया गया नि:शुल्क जांच
राजनांदगांव 07 मार्च 2022। शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक राजनादगांव में जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री रमाकांत शर्मा के मार्गदर्शन में 5 मार्च 2022 को वृद्धजनों के लिए नि:शुल्क ब्लड शुगर एवं नेत्र जाँच शिविर आयुष पॉलीक्लीनिक डॉ. प्रज्ञा सक्सेना द्वारा सीपीएम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कराई गई। जिसमें वृद्धजनों एवं अन्य ओपीडी रोगियों ने जाँच कराई। शिविर में 23 नेत्र जॉच, 49 ब्लड शुगर जॉच सहित कुल 107 लोगों को लाभान्वित किया गया।
Advertisements
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
शिविर में सुश्री चीना, श्री आनंद शुक्ला, श्रीमती अनीता जांगडे, श्रीमती अनुसुईया साहू, श्रीमती हेमलता बड़ा, श्रीमती भीमकन्या पाटिल, श्रीमती कीर्ति, सुश्री कांति कोमरे एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित थे।