राजनांदगांव: शासकीय नौकरी की चाह में पंजीयन कराने बेरोजगारों की रोजगार कार्यालय में उमड़ी भीड़…

 

राजनांदगांव- जिला रोजगार कार्यालय में शासकीय नौकरी की चाह मे पंजीयन कराने बेरोजगारों की
भीड उमडी है । रोजगार कार्यालय व्दारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नही कराया जा रहा है युवा बेरोजगार सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए नजर,नही आये है ।

Advertisements

राजनांदगांव जिले के तहसील कार्यालय के समीप स्थित जिला रोजगार कार्यालय मे शासकीय नौकरी की चाहत मे पंजीयन कराने युवा बेरोजगारो की भीड रही । युवा बेरोजगार पंजीयन कराने लंबी कतार मे लगे हुए थे । युवा बेरोजगार काउन्टर मे एक-एक कर आवेदन जमा करते रहे। ऐसे में उन्हें अपने बारी के आने तक घंटों इंतजार करना पड़ा।

इस मौके पर जिला रोजगार कार्यालय के व्दारा कोरोना गाईड लाईन की जमकर धज्जिया उडाई गई कुछ लोग बिना मास्क लगाये रोजगार कार्यालय पहुचे थे और बिना सोसल डिस्टेन्स का पालन करते हुए लम्बी कतार मे खडे थे इन युवा बेरोजगारो के लिए रोजगार कार्यालय व्दारा सेनेटाईजर की व्यवस्था भी नही कराई गई थी । राज्य और केन्द्र सरकार व्दारा शासकीय नौकरी मे बंफर विकेसी निकाले जाने की संभावना बनी हुई है । जिसके चलते जिला रोजगार कार्यालय मे युवा बेरोजगारो की भीड बनी हुई है ।बडी संख्या मे युवा बेरोजगार जिला कार्यालय पहुचे थे और अपना पंजीयन कराने मे जुटे हुए थे ।