
प्रत्येक गुरूवार को भ्रमण के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दें
शिक्षा की गुणवत्ता के लिए समय देते हुए अध्यापन का करें कार्य अधिकारी
विकेन्द्रीकृत जनचौपाल से स्थानीय स्तर पर हो जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण
राजनांदगांव 20 सितम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं से संबंधित भ्रमण प्रत्येक गुरूवार को आयोजित किया जाएगा। सभी अधिकारी इस दौरान उपस्थित रहेंगे और शासन की सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, धन्वंतरी योजना एवं अन्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नवाचार करते हुए 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जिला स्तरीय ऑनलाईन नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग प्रारंभ किया गया है।
इस पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए पढ़ाने में सभी अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। सभी समय पर उपस्थित होकर बच्चों की शिक्षा के लिए समय देते हुए अध्यापन का कार्य करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि गुरूवार को कोविड टीकाकरण के लिए अभियान चलाकर कार्य करें। इसमें सभी की सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विकेन्द्रीकृत जनचौपाल के अंतर्गत सभी विकासखंडों में जनचौपाल का आयोजन करना सुनिश्चित करें, ताकि स्थानीय स्तर पर जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए गौठानों का चिन्हांकन कर लें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गौठान में किसी भी समूह का भुगतान देने में विलंब न हो। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात के कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यालय में रहें और सक्रियतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत कराएं। अधिकारी अवैध शराब, सट्टा, जुआ पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कंपनी पर लगातार कार्रवाई करते हुए निवेशकों को राशि वापस देने का कार्य किया जा रहा है। सभी एसडीएम इस पर विशेष ध्यान देते हुए रिकार्ड व्यवस्थित रखें और समय पर राशि का वितरण हो जाए।
उन्होंने कहा कि सभी कन्या छात्रावासों में अधीक्षक एवं कर्मचारी महिलाओं का होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 10 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक लोक अभियोजन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जाति, आय, निवास तथा राजस्व प्रकरणों एवं अन्य सभी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कृष्ण कुंज, जल जीवन मिशन, लोक अदालत, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना, सी-मार्ट की प्रगति एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, श्री खेमलाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।