राजनांदगांव : शिवनाथ ऐनीकेट में श्रमदान कर हफीज खान ने अपने सहयोगियों के साथ साफ-सफाई किया ….

राजनांदगांव 06 जून। शिवनाथ नदी एनीकेट के आस पास पानी में पडे सडे हुये कपडे, डिस्पोजल, घास, बाटल व पुराने जुता-चप्पल को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान एवं उनके सहयोगियों ने श्रमदान कर कचरों को नदी से बाहर निकालकर साफ-सफाई किये।

Advertisements

खान ने बताया कि शिवनाथ नदी ऐनीकेट के पानी से सम्पूर्ण शहर की नागरिकों को पीने एवं निस्तारी के लिये दिया जाता है जिससे नागरिकों की प्यास बुझती है। किन्तु कुछ लोगो के द्वारा ऐनीकेट के आस पास शराब पीकर पानी पाऊच की झिल्ली डिस्पोजल गिलास व काॅच की बाटल को पानी में फेक दिया जाता है साथ ही इस ऐनीकेट में नहाने वाले नागरिकों द्वारा अपने पुराने कपडों को फेंक दिया जाता है। जिससे ऐनीकेट के आस पास कचरें एकत्रित हो जाते है। जिस कारण पानी दुषित हो जाता है, पानी दुषित होने से संक्रामक बीमारी हो सकती है।

ऐनीकेट के अंदर पानी में पुराने घास हो जाने के कारण घास सड़ जाती है जिससे पानी में दुर्गंध आती है। इस कारण आज शिवनाथ नदी ऐनीकेट में मै और मेरे सहयोगी नगर निगम वरिष्ठ सभापति समद खान, एल्डरमेन नारायण यादव, प्रभात गुप्ता, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री मनीष गौतम, श्रीराम मण्डल के अध्यक्ष आकाश सिंह बघेल, अशोक यादव, सतीष लाल, नागेश्वर बंजारे, नरेन्द्र सुलाखे, जाकिर खान, सुधाकर, अशोक शर्मा, कमलेश मेश्राम, रोशन कुमार बंशी साहू, गुडवा मेश्राम, पिन्टू साहू, सरफराज खान, कृपाराम, अनिल यादव, पुनेन्द्र, मन्नू पंचतिलक, कादिर अंसारी, पंकज गुप्ता, राजू खान, प्रकाश रामटेके, वरूण हलधर, प्रफुल्ल ताडे, आकाश सारथी, दिनेश प्रजापति, मोनू ताडे आदि ने सुबह 7 बजे पहुंचकर पानी के अंदर घुसकर साफ-सफाई की गई, ताकि शहर की जनता को संक्रामक बीमारी से बचाई जा सकें व स्वच्छ पानी मिलता रहें।

श्रमदान करने वाले सभी लोगों ने शपथ लिया कि, शहर की जनता को स्वच्छ पानी पिलाने के लिये समय समय पर करते रहेगंें व ऐनीकेट के आस पास घुमने व बैठने वाले नागरिकों से अपील करता हॅू कि, पानी में किसी भी प्रकार का कचरा न डाले।