राजनांदगांव– छुईखदान मे आयोजित श्री मद भगवान ज्ञान यज्ञ सप्ताह का समापन हवन पूजन के साथ महाप्रसादी वितरण कर किया गया इससे पूर्व भागवत कथा मे विविध आयोजन किया गया ।

छुईखदान नगर के विद्युत चौक मे श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा सप्ताह गोकर्ण कथा,बारह अवतार जड़ भारत, वामन अवतार, श्री कृष्ण जन्म उत्सव, रुक्मणी विवाह, परिचित मोक्ष, गीता पाठ,तुलसी वर्षा,पूर्णाहुति महा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ।कथा प्रसंग के दौरान भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालु कथा का रसपान करते रहे.
कथावाचक पंडित तेजेश्वरा नंद ने भागवत कथा के बारे में कहा कि श्रीमद्भागवत आप के प्रत्येक व्यवहार को भक्तिमय बना देगी.भागवत कथा के श्रवण से वही आनंद प्राप्त होगा जो योगी वन में तप करके पाते हैं।
कथा प्रसंग के दौरान भजन कीर्तन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के संबंध में वैष्णव परिवार के प्रमुख संदीप वैष्णव ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से हमारे यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है ।
भागावत कथा के अंतिम दिन हवन पूजन किया गया और महा प्रसादी का वितरण किया गया ।कार्यक्रम मे बडी संख्या मे श्रध्दालू भागवत कथा का श्रवण किये और महाप्रसादी ग्रहण किये ।










































