राजनांदगांव : संत शिरोमणी सॉई शेहरा वाले (गुजरात) आज महापौर निवास पहुॅचे…

राजनांदगांव 11 नवम्बर। संत शिरोमणी सॉई जी श्री शेहरा वाले (गुजरात) जी आज रायपुर प्रवास के दौरान महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख के आग्रह पर उनके निवास स्थान पहुॅचे। महापौर निवास पहुॅचने पर महापौर सहित उनके परिवार के लोगों ने सॉई जी को फूल माला पहनाकर आरती उतार कर पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किये तथा आर्शीवाद लिये।

Advertisements

उपस्थित पार्षदों ने भी सॉई जी को माला पहनाकर आर्शीवाद प्राप्त किये। सॉई जी ने महापौर श्रीमती देशमुख को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। तत्पश्यात साई जी महापौर निवास में अरदास पल्लव किये।


इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सतीश मसीह, विनय झा, भागचंद साहू, गणेश पवार, श्रीमती दुलारी बाई साहू,पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे व श्री ऋषि शास्त्री के आलवा गिरधारी पंजवानी, सुदामा मोटलानी, प्रेम रूचंदान, संजय रिझवानी, सुदेश वाधवानी, संजय तेजवानी, शिवा वाधवानी, रवि ज्ञानचंदानी, लक्की कुकरेजा, हितेश इसरानी, राहुल तोतवानी, सागर वाधवानी, पंकज माखीजा आदि उपस्थित थे।