18 मार्च को हालेकोसा में संत आगमन
राजनांदगांव – श्री 1008 कालिदास कृष्णानंद स्वामी महाराज (परमहंस) 18 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ में पधार रहे हैं उनका आगमन प्रातः 08:25 मिनट पर स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर में होगा इसके पश्चात वे कार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से होते हुए करीब 11 बजे ग्राम हालेकोसा पहुंचेंगे।
अपनी एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में स्वामी करीब 2 घंटे जनसंबोधन एवं आशीर्वचन देंगे। इस दौरान वे तीन बिंदुओं पर क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे। पहला, धर्म परिवर्तन दूसरा, गौ रक्षा एवं सेवा एवं तीसरा नशा मुक्ति। साथ ही सनातन धर्म के कई पहलुओं पर भी चर्चा की संभावना है। इसके पश्चात स्वामी महाराज दिनेश साहू के यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे।
श्री स्वामी महाराज के हालेकोसा पहुंचने के पूर्व उनका भव्य स्वागत, पुष्पवर्षा एवं बाइक रैली एवं जयकारों के माध्यम से किया जायेगा। हालेकोसा में सुविध सनातन परंपरा अनुसार उनका स्वागत वंदन समस्त ग्राम वासियों द्वारा किया जायेगा। श्री कालीदास महाराज की एक दिवसीय यात्रा को लेकर क्षेत्रवासियों बहुत ही हर्ष और उत्साह है।
कौन है स्वामी कालीदास जी महाराज?
सांपला, हरियाणा स्थित श्री शिव शक्ति धाम के पीठाधीश्वर श्री स्वामी जी महाराज धर्मज्ञाता, तपस्वी एवं योगी है। इन्हे सांपला वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। उत्तर भारत समेत पूरे भारत में स्वामी सनातन धर्म, हिंदुत्व और धर्मग्रंथों पर शिक्षा देते रहते है। छत्तीसगढ़ में उनका प्रथम आगमन ग्राम हालेकोसा (छुरिया) में हो रहा है। इनके दर्शन के लिए धर्म प्रेमियों के भारी संख्या जुटने की संभावना है।