राजनांदगांव: सनातन धर्म सभा सेवा परिवार द्वारा भव्य शोभायात्रा एवम् आकर्षक झांकी निकाली जाएगी…

राजनांदगांव – संस्कारधानी राजनांदगांव में सनातन धर्म सभा सेवा परिवार द्वारा बहुत ही धूमधाम से 9 अप्रैल को नए वर्ष चैत्र नवरात्रि व हिंदू नव वर्ष मनाया जा रहा है।

Advertisements

सनातन धर्म परिवार द्वारा राजनांदगांव प्रेस क्लब भवन में एक प्रेसवार्ता लेकर बताया गया की 9 अप्रैल दिन मंगलवार को श्री बालाजी मंदिर गंज लाइन से भव्य एवं आकर्षक झांकी के रूप में शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे निकली जाएगी तथा राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए शोभायात्रा वापस श्री बालाजी गंज मंदिर में समाप्ति होगी.

सनातन धर्म परिवार द्वारा अपील करते हुए कहा गया है की आप सभी संस्कारधानी राजनांदगांव के लोगों एवं सर्व समाज समस्त संगठनों एवं सभी लोगों से सविनय निवेदन है कि इस भव्य शोभा यात्रा में अपने एवं अपने परिवार के सहित अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने के लिए प्रेरित करें

जिससे आप और हम सब मिलकर हिंदू नव वर्ष के इस भव्य कार्यक्रम को सनातन धर्म का परिचय देते हुए सफल बनाएं और अधिक से अधिक आप सभी लोग उपस्थित होकर हिंदू एकता का परिचय दे।