राजनांदगांव : सफाई निरीक्षण के दौरान त्यौहार में शहर की समुचित सफाई करने आयुक्त ने दिये निर्देश…

राजनांदगांव 21 अक्टूबर। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज सुबह सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य कर्मचारियों से निर्धारित समय तक सम्पूर्ण क्षेत्र में साफ सफाई करने के निर्देश दियें। उन्होंने साफ सफाई रखने, सफाई मंे सहयोग करने नागरिकों से भी अपील की है।

Advertisements


आयुक्त श्री गुप्ता सफाई निरीक्षण मंे शहर के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्रों में सफाई का जायजा लेकर सफाई कर्मियों से रूबरू हो निर्धारित समय दोपहर 1 बजे तक साफ सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर शहर के सम्पूर्ण क्षेत्रों में साफ सफाई रखे। वर्तमान में त्यौहार के पूर्व सभी घरों में साफ सफाई की जा रही है, जिससे बहुतायत कचरा निकल रहा है, कचरा निधारित स्थल एवं कचरा गाडी में डालने लोगों को समझाईस देवे, कचरा नाली में न डालने के साथ साथ व्यवसाईयों को भी समझाईस देवे कि वे दुकान के बाहर कचरा न डाले, दुकान बंद करने के पश्चात सड़क में कचरा न डाले उसे एक जगह एकत्रित कर सुबह कचरा गाडी में डाले।


आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी से कहा कि सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करंेगे। बिना कारण किसी भी कर्मचारी को छुटटी न देवे, सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक कार्य करेंगे, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। मुक्कडों में कचरा रखा न रहे, नाली व नालो की नियमित सफाई करे, चौराहों एवं सड़कों में गंदगी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे, सफाई में लापरवाही न हो इसका भी ध्यान रखेे, लोगों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करे।


आयुक्त श्री गुप्ता ने नवागांव में पुलिया निर्माण के दौरान बिछाये गये पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने पर अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर भविष्य में पाईप लाईन क्षतिग्रस्त न हो इसके लिये लोककर्म एवं नगर निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से प्लान कर कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित तकनीकि एवं स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।