
राजनांदगांव जिले के डोगरगाँव थाना अन्तर्गत आमगांव के समीप दुलारदाई डोगरी के एक पेड पर स्कार्प से लटके दो नर कंकाल मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है ।दरअसल समलैलिंग विवाह की जिद पर अडी दो नाबालिक लडकियो ने खुदकुशी कर ली है ।
राजनांदगांव जिले के डोगरगांव पुलिस को सूचना मिला कि आमगांव के समीप दुलारदाई डोगरी मे अज्ञात व्यक्तियो के व्दारा फांसी के फंदे मे लटक कर आत्म हत्या कर लिया है सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर पहुचा और शव को बरामद किया ।शव पुरी तरह से सडी गली अवस्था मे मिला और शव पुरी तरह कंकाल मे तब्दील हो गया था ।
दोनो शव पेंटशर्ट पहने हुए थे ।पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि पुलिस विवेचना मे दोनो शव का पहचान कु जागृति विश्वकर्मा निवासी केरेगांव और कु आरुति विश्वकर्मा निवासी पागरीकला के रुप मे की गई है ।उन्होने बताया कि पुलिस खुदकुशी का कारण की जांच कर रही है ।