राजनांदगांव। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं बस्तर संभाग के आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने कहा कि किसी भी समाज के उन्नति के लिए शिक्षा की रोशनी को समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही समाज के लोगों को कुरीतियों और मद्यपान जैसे दुव्र्यसनों का परित्याग करने को कहा।
चुरेन्द्र राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड के ग्राम मुरेटीटोला में गोंडवाना समाज संभाग मोहला द्वारा रविवार 3 अक्टूबर को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रमुख आशिर्वाद के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोंडवाना समाज के संभागीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष श्री दरोगाराम नेताम ने किया। विशेष अतिथि के रुप में आदिवासी सत्ता के संपादक केआर शाह, कोष, लेखा एवं पेंशन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के नियंत्रक तिलक शोरी, डॉ. किताराम मंडावी, संभागीय महासचिव संजीत ठाकुर, अधिकारी-कर्मचारी प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर, युवा प्रभाग के अध्यक्ष अंगद सलामे, महिला प्रभाग की अध्यक्ष श्रीमती समरीत उसेण्डी, संभागीय कोषाध्यक्ष तुलसीराम मरकाम, संभागीय सचिव कुमार कोरेटी के अलावा बाबूराव हिड़को, दिनेश केारेटी, दिनेश उसेण्डी, अजीत कतलाम, रामविलास धावड़े, जगत सलामे, तुकाराम कोर्राम, रमेश कोर्राम सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर चुरेन्द्र ने आदिवासी समाज को शांत, सरल एवं मेहनतकश समाज बताते हुए अपने गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को अक्ष्क्षुण बनाए रखने को कहा। उन्होंने फिजुलखर्ची को रोकने के लिए सामुहिक विवाह को बढ़ावा देने एवं बचत की प्रवृत्ति अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र एवं दरोगाराम नेताम ने समाज के सभी होनहार प्रतिभाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विशेष अतिथि केआर शाह ने उपस्थित लोगों को गोंडवाना समाज के गौरवशाली विरासत के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विशेष अतिथि एवं वित्त नियंत्रक श्री तिलक शोरी ने शासकीय सेवा में चयनित होने वाले नवयुवकों एवं प्रतिभाशाली बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और समाज के लोगों को वित्तीय प्रबंधन के बारे में रोचक एवं प्रेरणास्पद जानकारियां दी। अधिकारी-कर्मचारी प्रभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने शिक्षा को समाज के विकास के लिए मेरूदंड बताते हुए समाज के सभी जागरूक लोगों को समाज के सभी वर्गों तक शिक्षा के प्रसार के लिए संकल्प लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने संगठन, मद्यपान का परित्याग, आर्थिक संबलता और एक दुसरे के परस्पर सहयोग की प्रवृत्ति को समाज के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
इस अवसर पर संजीत ठाकुर, तुलसीराम मरकाम, गोविंद कडिय़ाम, बाबूराव हिड़को, संतकुमार नेताम आदि समाज प्रमुखों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन के महत्व के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक, शिक्षक एवं अन्य शासकीय पदों पर चयनित होने वाले युवा-युवतियों के अलावा समाज के होनहार प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल संचालन कवि-साहित्यकार दिनेश कोरेटी ने किया। कार्यक्रम में रमेश कोर्राम, रमेश आचला, चिंताराम सलामे, जागेश्वर उसेण्डी, पुरुषोत्तम मंडावी, लखन शोरी, मन्नेसिंह मंडावी, शिव कलामे, यशवंत कोरेटी, बोहरन सलामे, राजेन्द्र नेताम एवं ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती इंदिराबाई मंडावी एवं बड़ी संख्या में सामाजिक प्रमुख एवं सजातीयजन उपस्थित थे।