सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा ने जताया सांसद पांडे का आभार
राजनांदगांव:- केंद्र सरकार द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु जलजीवन मिशन अंतर्गत राजनांदगांव ब्लॉक में लोकसभा सांसद माननीय संतोष पांडेय जी के अनुशंसा से विभिन्न पंचायतो में पेयजल संकट से निपटने व गांव के प्रत्येक घर तक पेयजल आपूर्ति हेतु करोड़ो रु की सौगात मिला है।। जिसके लिए राजनांदगाँव सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा ने श्री पांडे का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गांव की समस्याओं को समझते हुए बड़ा निर्णय लिया है जिसके निपटान हेतु केंद्र सरकार ने जलजीवन मिशन योजना प्रारम्भ किया जिससे प्रत्येक गांव व प्रत्येक घर में पेयजल आपूर्ति किया जाना है यह योजना वास्तव में ग्रामीणों के लिये वरदान साबित होगा।।
प्रत्येक घर शौचालय निर्माण के साथ ही एक समस्या था जल संकट का जिसके चलते लोगो को शौचालय उपयोग करने में परेशानी होती थी। गर्मी के दिनों पर्याप्त जल आपूर्ति नही होने से शौचालय के उपयोग नही होता था लेकिन मैं धन्यवाद करता हु केंद्र सरकार का जिन्होंने गाँव की महत्पूर्ण समस्याओं को ध्यानाकर्षित कर दूर करने हेतु जलजीवन मिशन योजना से घर घर पेयजल पहुंचाने का काम कर रही है।। राजनाँदगाँव ब्लॉक में करोड़ो की स्वीकृति मिलने पर सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार व राजनांदगाँव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया।।।