राजनांदगांव : सांसद संतोष पांडे ने भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रामनाथ वर्मा के समर्थन में सभा को किया संबोधित…

लोगों को बताया केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं*
राजनांदगांव।त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार के दौर में सांसद संतोष पांडेय ग्राम तुमड़ीबोड में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर भाजपा के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रामनाथ वर्मा को जिताने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जनता ने केन्द्र और राज्य में कमल खिलाया है। अब समय हर गांव में कमल खिलाने का है।

Advertisements

अपने गांव के विकास के लिए ग्रामीण जैसा सपना संजोऐ हुए हैं, उसे साकार करने के लिए भाजपा उमीदवार को जिताकर जिला पंचायत भेजना है, ताकि कोई गांव मूलभूत सुविधा का मोहताज न हो और शहर जैसी सुविधा ग्रामीणों को मिले। उन्होंने केन्द्र और राज्य की कल्याणकारी योजना को बताकर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील किया।


सांसद संतोष पांडे ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि विकास का ताला हमेशा सही चाबी लगाने से खुलता है अपने केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में विष्णु देव साय रूपी विकास का जो ताला लगाया है. जिला पंचायत में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी रामनाथ वर्मा की जीत से ही खुलेगा केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पंचायती राज के सभी पायदानो में भी भाजपा प्रत्याशियों को जिताना होगा।