राजनांदगांव: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक तक वार्डो में शिविर…

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक प्रातः 11ः30 से 4 बजे तक
वार्डो में शिविर, अक्टूबर माह के पेंशन का होगा भुगतान

Advertisements

7 दिसम्बर को वार्ड नं. 27,28,29 व 30 में, 9 दिसम्बर को वार्ड नं. 31,32,35 व 36 में एवं
10 दिसम्बर को वार्ड नं. 33 व 34 में शिविर

राजनांदगांव 5 दिसम्बर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2024 का पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 20 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके तहत 27 दिसम्बर को सुभाष वार्ड नं. 27 व तिलक वार्ड नं. 28 के लिये कन्या प्राथमिक शाला भरका पारा में, विवेकानंद वार्ड नं. 29 के लिये मठपारा सामुदायिक भवन में व कैलाश वार्ड नं. 30 के लिये पार्षद कार्यालय कैलाश नगर मंे, 9 दिसम्बर को जनता कालोनी वार्ड नं. 31, संजय वार्ड नं. 32, लखोली वार्ड नं. 35 व सेठी नगर वार्ड नं. 36 के लिये यादव भवन गौठान लखोली में एवं 10 दिसम्बर को लखोली वार्ड नं. 33 के लिये कबीर भवन बैगा पारा लखोली में व कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 के लिये शंकर भवन कन्हारपुरी में शिविर का आयोजन किया गया है।


निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 4 बजे तक उपस्थित होकर माह अक्टूबर 2024 की पेशन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने शिविर में लगे कर्मियों से कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे।