पेन्ड्री में मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल के पास एवं अटल आवास के पास निर्मित
राजनांदगांव 7 दिसम्बर। नगर निगम द्वारा पेन्ड्री के अटल आवास में मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित एवं मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल के पास महापौर निधि अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत निर्मित सामुदायिक भवन का आज आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्डवासियेां एवं सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, पार्षद श्रीमती शकीला बेगम व श्रीमती पिंकी साहू,जामा मस्जिद शहर के सदर श्री रईस अहमद शकील, हाजी तनवीर अहमद, इब्राहिम भाई मुन्ना,पार्षद प्रतिनिधि श्री इशाक खान व श्री कमलेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने सामुदायिक भवन की बधाई देते हुए कहा कि मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल छोटे रूप में संचालित होकर आज बडे़ स्कूल के रूप में संचालित हो रहा है, स्कूल के संचालकांे के द्वारा विद्यार्थियो को उच्च शिक्षा के साथ साथ सभी सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
इसका प्रमाण यहा के विद्यार्थियों की संख्या को देखकर होता है। उन्होंने कहा मुझे भी इस स्कूल में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और समाज की मांग पर आज मेरे निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। उन्होंने अटल आवास के पास सामुदायिक भवन बनने पर कहा कि पार्षद एवं वार्डवासियों की सक्रियता से भवन का निर्माण हुआ जिसमें इस क्षेत्र के रहवासियों को विभिन्न आयोजनो के लिये एक उचित स्थान मिल गया।
कार्यक्रम मेे मोहिद्देसे आजम मिशन स्कूल के संचालकों ने महापौर का भवन बनाने सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में यासीन भाई, अफजल खान, राजा अंसारी, परस लहरे, मोहन खरे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने सामुदायिक भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। इस अवसर पर निगम का तकनीकि अमला सहित मिशन स्कूल के संचालक, शिक्षक व वार्डवासी उपस्थित थे।