राजनांदगांव 23 मई 2023। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर उपस्वास्थ्य केन्द्रों में अस्थायी संविदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की पदस्थापना के लिए 25 मई 2023 को दोपहर 12 बजे कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के सभाकक्ष में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है।
Advertisements
सूची अनुसार चयनित अभ्यर्थी छ: माह के ब्रीज प्रोग्राम सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ का प्रशिक्षण पूर्ण कर दिसम्बर 2022 में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित हुए हंै। जिनका परीक्षा परिणाम इग्नू द्वारा जारी किया जाना अपेक्षित है। भारत सरकार द्वारा इन अभ्यर्थियों को अस्थायी संविदा पदस्थापना के लिए निर्देशित किया गया है।