राजनांदगांव : सार्वजनिक स्थानो और चौक चौराहो मे सम्पत्ति विरुपण की कार्यवाही…

राजनांदगांव – चुनाव आयोग व्दारा छत्तीसगढ मे विधान सभा चुनाव के लिए जैसे हि आदर्श आचार संहिता लागू की है वैसे हि राजनांदगांव जिला प्रशासन एक्शन मोड मे आ गया है और सार्वजनिक स्थानो और चौक चौराहो मे सम्पत्ति विरुपण की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Advertisements

राजनांदगांव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे सम्पत्ति विरुपण के लिए एस डी एम एवं नगर निगम ने टीम गठित की है और टीम शासकीय कार्यालयो बिजली पोल मे लगे शासकीय योजनाओ के बैनर पोस्टर होर्डिग हटवाए जा रहे है वही दीवारो पर लिखी योजनाओ को पेंट से पुतवाया जा रहा है । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डोमन सिह ने बताया कि जिले मे आदर्श आचार संहिता लागू होते हि सम्पत्ति विरुपण की कार्यवाही की गई है जो कि 72 घंटे तक चलेगी ।

गठित टीम ने पहले दिन शहर के जी ई रोड पार्रीनाला रोड रेलवे स्टेशन रोड स्टेडियम चौक कलेक्टोरेट चौक गुरुनानक चौक से 460 छोटे बडे पोस्टर होर्डिग फ्लेक्स हटवाये जाने की कार्यवाही की है ।