राजनांदगांव। गांव के एक युवक की हत्या करने वाले कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त युवक की करतूतों से परेशान होकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसकी हत्या की थी और शव को कुएं में फेंक दिया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। घटना साल्हेवारा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोगले की है। पुलिस ने बताया कि 15 मई को ग्राम गोंगले निवासी नारद पिता फेरूराम पांचे 30 वर्ष की गुमशुदगी की सूचना प्रार्थी पंचू पांचे पिता स्व. बैशाखू 48 वर्ष के द्वारा थाना में दी गई थी।
धमकी का लिया बदला
पुलिस को 23 मई को नारद पांचे का शव ग्राम कनसिंघा के कुएं में मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा किया। एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एएसपी गोरखनाथ बघेल, एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में साल्हेवारा थाना प्रभारी निरीक्षक व्यास नारायण चुरेन्द्र द्वारा टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही थी।
सबूत मिटाने का प्रयास
घटनास्थल का अवलोकन एवं प्रत्यक्षदर्शी साक्षियों के आधार पर मामले का खुलासा हुआ कि 7 मई को परमानंद जम्मारे के लड़कों को नारद पांचे के द्वारा मारने की धमकी दी गई थी। उसी रात साढे 10 बजे ग्राम गोंगले के परमानंद जम्मारे के घर के पास परमानंद जम्मारे, लोकेश जम्मारे, मोहन उर्फ काेमल पांचे, नरसिंग पांचे, नोहत ठाकरे, बजारू पांचे, नंदकुमार, कुलेश्वर ठाकरे, जलचंद पांचे, सभी भोजन के बाद बैठे थे। इस बीच नारद पांचे सोलर पंप में पानी पीने पहुंचा और लोगों को देखकर बहस करने लगा। जिससे आक्रोशित आरोपियों ने पत्थर, लाठी से उसे अधमरा किया बाद में बांधा तालाब गोंगले ले गए, जहां पुन: मारपीट में उसकी मृत्यु होने से उसके शव को छिपाने कुएं में फेंक दिया। साल्हेवारा थाना में धारा 302, 201, 34 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों ने को पुलिस हिरासत में पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया।
मृतक की हरकतों से थे परेशान
पुलिस को आरोपियों ने बताया कि मृतक नारद द्वारा गांव में चोरी करना, डराना धमकाना, बच्चों को मारने की धमकी देने की हरकत करता था। इन हरकतों से काफी त्रस्त थे। घटना के दिन भी गाली- गलौज करने पर सभी लोग एक राय होकर उसकी हत्या करना एवं शव को कुए में फेंकना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना साल्हेवारा स्टाफ उपनिरीक्षक अजीत सिंह राजपूत, शेषनारायण कश्यप, आरक्षक मनोज हरमुख, बसंत राठिया, प्यारेलाल धुर्वे, दौलत मरकाम, भुवन पोर्ते, आनंद देवाले, ईश्वर मरकाम की अहम भूमिका रही।