22 सितम्बर को वार्ड नं. 7 व 9 में एवं 23 सितम्बर को वार्ड नं. 12,13 व 14 में तथा 27 सितम्बर को वार्ड नं. 15,16 व 17 मेे शिविर
राजनांदगांव 20 सितम्बर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डो में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कडी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिये वार्डो में 17 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत 22 सितम्बर को महात्मा गांधी वार्ड नं. 7 व शंकरपुर वार्ड नं. 9 के लिये मंगल भवन शंकरपुर में, 23 सितम्बर को डॉ. भीमराव आंबेडकर वार्ड नं. 12 के लिये महिला जिम शिक्षक नगर में, गौरी नगर वार्ड नं. 13 के लिये सार्वजनिक मंच गौरी नगर में व बलराम दास वार्ड नं. 14 के लिये वेसलियन स्कूल में तथा 27 सितम्बर को डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र वार्ड नं. 15 के लिये राम मंदिर बी.एन.सी.मिल के पास में एवं ठा. प्यारेलाल सिंह वार्ड नं. 16 व तुलसीपुर वार्ड नं. 17 के लिये ठा. प्यारेलाल स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया है।
शेष वार्डो के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
उन्होंने शिविर में लगे कर्मीयों से कहा कि समाजिक सुरक्षा पेंशन का कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देवे एवं कोई भी हितग्राही पंेशन लेने से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। साथ ही कोरोना प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जायेे।