राजनांदगांव दिव्यांगजन कौशल विकास, पुनर्वास व सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र (सीआरसी) राजनांदगांव द्वारा योग फॉर वेलनेस थीम पर ऑनलाईन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समता जनकल्याण समिति के अध्यक्ष शिशुपाल खोब्रागड़े एवं सहयोगी साथी योग शिक्षक दीपांशु खोब्रागड़े द्वारा योगा अभ्यास कराया गया।
Advertisements

जिसमें सीआरसी स्टाफ, छात्र तथा दिव्यांगजन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का का समन्वय फिजियोथेरेपी लेक्चरर आशीष पाराशर द्वारा किया गया।