राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की…


राजनांदगांव 22 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान जिले के जिला पंचायत व जनपद पंचायत के अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े रहें। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने महात्मा गांधी-नरेगा के अन्तर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यो की समीक्षा की। जिसमें आंगनबाड़ी भवन निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट करते हुए पंचायतों के प्रगतिरत निर्माण कार्यों को माह के अंत तक पूर्ण कराने निर्देश दिए।

Advertisements

उन्होंने निर्माण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय सीमा में पूर्ण कराने निर्देशत किया गया। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक सोमवार को प्रगतिरत निर्माण कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए।  
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत निर्माणाधीन आवास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डोर-टू-डोर निरीक्षण कर आवास पूर्ण कराने निर्देशित किया। जनपद स्तर पर नियुक्त आवास मित्र को की कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत द्वारा बैठक में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की समीक्षा की गई।

जिसमें स्वच्छता ही सेवा थीम एवं शौचालय दिवस पर आगामी शनिवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि सिंगल पीट शौचालय को डबल पीट में करना, वाटर ट्रीटमेंट प्लान, ग्रेेनवाटर हेतु नाली निर्माण, सामुदायिक शौचालयों में बिजली एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। हाट बाजार एवं धान खरीदी केन्द्रो में निर्मित शौचालय का भी साफ-सफाई एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।