राजनांदगांव 07 दिसम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में पोट्ठ लईका पहल एवं एनआरएलएम के तहत सामाजिक समावेशन सामाजिक विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पोट्ठ लईका पहल कुपोषित बच्चों के कुपोषण के कारण, बच्चों के वजन एवं स्वास्थ में सुधार, तिरंगा भोजन, हाथ धोने की तरीके, पीने के पानी की स्वच्छता, गीले कचरे का निपटान, मासिक धर्म की स्वच्छता, गर्भवती को दूध एवं डेयरी उत्पाद का सेवन, कुपोषित बच्चे को टीएचआर का नियमित सेवन, एनिमिया एवं डायरिया से मुक्ति, आयरन एवं फोलिक एसिड गोलियों का सेवन सहित अन्य विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
सामाजिक समावेशन सामाजिक विकास अंतर्गत 0-2 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, नवविाहिताओं, गर्भवती माताओं एवं 0-2 वर्ष के बच्चों के माताओं के खान-पान, पोषण, स्वास्थ, स्वच्छता, जेण्डर एवं सामाजिक समावेशन विषयों पर जानकारी दी गई।
सीईओ जिला पंचायत ने कार्यशाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान, ग्राम टीकाकरण एवं स्वास्थ दिवस, बाल विवाह मुक्त अभियान, जेण्डर कैम्पेन में स्वसहायता समूह सदस्यों की अधिक से अधिक भागीदारी करने कहा। यूनिसेफ के राज्य सलाहकार श्री अभिषेक कुमार, डीडब्ल्युसीडीपीओ श्री रावत, डीसीपीओ श्री चंद्रप्रकाश तांडे, युनिसेफ जिला समन्वयक सुश्री दिव्या राजपूत,
राज्य समन्वयक श्री सर्वत नकवी ने बाल विवाह पर जागरूकता, रोकथम, कानूनी धाराएं, पोस्को एक्ट, स्पांसरशिप, फास्टर केयर पर विस्तृत जानकारी दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के ई-सखी सेंटर के अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा से प्रताडि़त महिला हेतु ई-सखी सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यशाला में एनआरएलएम अंतर्गत जिला पंचायत से जिला मिशन प्रबंधक श्री पिनाकी डे सरकार ने सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं युवोदय वालंटियर को अभियान में आवश्यक सहयोग करने कहा।
सभी मास्टर ट्रेनरों एवं युवोदय वालंटियर द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ लिया गया तथा संपूर्ण जानकारी को गांव-गांव एवं हर समूह सदस्यों तक पहुंचाने एवं जागरूक करने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में अधिकारी, एनआरएलएम अंतर्गत कार्यरत स्टाफ, एफएनएचडब्ल्यू, जेण्डर एवं सामाजिक समावेशन मास्टर ट्रेनर एवं युवोदय के वालंटियर उपस्थित थे।