
डोंगरगांव । समीपस्थ सूखानाला बैराज में एक अधेड़ की लाश बरामद की गई है। शुरूआत में हत्या कर लाश फेंके जाने की अफवाह उड़ गई थी। लेकिन बाद में पता चला कि बरामद लाश एक मानसिक रोगी का है और वह अपने घर से बीते 14 फरवरी से बिना बताये गायब था।
पुलिस में दर्ज प्राप्त मर्ग डायरी अनुसार ग्रामीणजनों को सूचना पर आज सुबह चिचदो और मनेरी गनेरी के बीच स्थित सूखानाला में पुल के नीचे आज में सुबह एक अधेड़ का शव मिला। जिसकी पहचान बाद में दुष्यंत आ. रामप्रसाद बारमाटे (52 वर्ष) निवासी अटल आवास डोंगरगांव के रूप में की गई। बताया गया कि वह पिछले 20 वर्षों से मानसिक रोगी था तथा अपने घर से 14 फरवरी से किसी को बिना बताये गायब था।
जानकारी के अनुसार वह मूलतः ग्राम भंडारी भरदा का निवासी था। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंपा गया तथा उसका अंतिम संस्कार दोपहर ग्राम भंडारीभरदा में किया गया।