राजनांदगांव : सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करें-कलेक्टर…

– स्थानांतरण योग्य आवेदनों को वास्तविक विभाग में भेजने की कार्यवाही करें

Advertisements

– हर एक आवेदन महत्वपूर्ण सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें

      मोहला 22 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विभागवार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम नागरिकों से प्राप्त समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदनों का निराकरण में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले और समुचित निराकरण करने की दिशा में अपनी सार्थक योगदान दें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे आवेदन जिसे अन्य विभाग में स्थानांतरित किया जाना हो, उन आवेदनों को वास्तविक विभाग में स्थानांतरित करने की कार्यवाही करें।


       कलेक्टर ने कहा कि आवेदनों के स्थानांतरित करने के दौरान यह सुनिश्चित करें कि, आवेदन वास्तविक विभाग में स्थानांतरित हो और उसका समुचित निराकरण हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदन महत्वपूर्ण है।

किसी भी आवेदन की अनदेखी नहीं करें। उन्होंने वास्तविक निराकरण करते हुए संबंधित आवेदक को उनकी समस्या से निजात दिलाने के निर्देशित की हैं। कलेक्टर ने कहा कि शासन की निर्देशों का पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने सभी आवेदनों का निराकरण करते हुए आवेदकों को लाभान्वित करने की दिशा में अपनी सार्थक कार्यवाही करने कहा है।


       समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के अंतर्गत लक्ष्य क्रियान्वयन और अपेक्षित प्रगति की समीक्षा की। योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाने और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दी है।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्व निर्वहन में गंभीरता का पालन सुनिश्चित करते हुए योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की दिशा में कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हीरा गवर्ना सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।