राजनांदगांव : सुशासन तिहार में प्राथमिकता के साथ आवेदनों का करें निराकरण : कलेक्टर…


– जिले में चल रहे महत्वपूर्ण कार्य, घोषणा व बजट की गहन समीक्षा की
– कलेक्टर ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की आपूर्ति के संबंध में ली जानकारी ली, पेयजल के सुचारू व्यवस्था करने के दिए निर्देश
– शासन के निर्माण से संबंधित अधूरे कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें
– खाद-बीज की सतत आपूर्ति होने रहना चाहिए
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 22 अप्रैल 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की महत्वपूर्ण पहल है। सभी विभाग प्राथमिकता के साथ आवेदनों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य की समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्वक करें तथा शासन की योजनाओं से जनमानस को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें।

Advertisements

उन्होंने कहा कि यदि आवेदन बड़ी संख्या में किसी कारण से निरस्त हो रहे है, तो संवेदनशीलतापूर्वक इसके दूसरे आयामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके लिए मार्गदर्शन या नीतिगत निर्णय लेने के लिए प्रस्ताव भी भेज सकते हैं। कलेक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली एवं  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली तथा पेयजल के सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में चल रहे महत्वपूर्ण कार्य, घोषणा व बजट के संबंध में गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्माण से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नालंदा परिसर, एजुकेशन हब, ग्राम पटेवा में प्रस्तावित इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर एवं ग्राम बिजेतला में प्रस्तावित स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य बारिश को ध्यान में रखते हुए पहले ही पूर्ण करें।

जहां भू अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, वहां सतर्क रहते हुए गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। कलेक्टर ने खाद व बीज की आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुरूप खाद व बीज की उपलब्धता रहनी चाहिए। खरीफ सीजन में खेती-किसानी के दिनों में किसानों को असुविधा नहीं होना चाहिए। खाद-बीज की सतत आपूर्ति होने रहना चाहिए। खाद एवं बीज के अग्रिम उठाव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एफसीआई में चावल शीघ्र जमा कराने कहा तथा सभी समितियों से जीरो शार्टेज से धान का निराकरण कराने के लिए कहा।


कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि बच्चों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल की बसों का निरीक्षण कराएं। स्कूल बसों के फिटनेस में किसी भी तरह की शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के कार्य बारिश के दिनों में किया जाना है, इसके लिए सभी संबंधित विभाग पहले से तैयारी रखें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पौधरोपण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को नर्सरी विकसित करने के लिए कहा।

उन्होंने जिले में संचालित शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, आयुष्मान कार्ड, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पोट्ठ लईका पहल, खनिज, खाद्य विभाग, खेलो इंडिया अंतर्गत किए जा रहे कार्य सहित विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार से संबंधित आवेदनों का निराकरण करते समय पावती जरूर रखें।

ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में आवेदनों के प्रकार के अनुसार सही मार्किंग करते हुए आवेदनों का निराकरण करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।