राजनांदगांव/सोमनी- बीते शनिवार को सोमनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में शनिवार की देर रात एक युवक की हत्या की जानकारी सोमनी पुलिस को मिली थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और हत्यारे की तलाश में पुलिस जुट गई थी। पुलिस को पता चला कि मृतक नरेंद्र बघेल की हत्या उसके ही भाई नोहर ने पारिवारिक विवाद के चलते कर दी है, पुलिस ने हत्यारे नोहर बघेल को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि लगभग एक डेढ़ माह पूर्व पारिवारिक विवाद के चलते मृतक ने आरोपी नोहर की पत्नी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद मृतक अपने गांव सांकरा से अलग होकर सोमनी में रह रहा था। मृतक नरेन्द्र जब अपने घर सांकरा पहुंचा तो उसके भाई नोहर बघेल के साथ उसका फिर से विवाद हो गया। इसी विवाद के बीच तैश में आकर नोहर ने नरेन्द्र के सिर पर रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने आरोपी नोहर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
