
राजनांदगांव – स्टेशन पारा वार्ड नं 11 में गणेश पर्व पर आयोजित बच्चों के डांस कार्यक्रम पर शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली उपस्थि हुये वार्डवासी को गणेश पर्व की बधाई शुभकामनाएं दिये बच्चों का उत्साहवर्धन किया बच्चों को प्रतशाहन राशि प्रदान किया गया।
Advertisements
कर्यक्रम में राजपूत समाज के अध्यक्ष प्रहलाद चौहान,धीरज हंसा,शमशेर खान,संतोष राजपूत,आकाश चौहान,विलाश चौहान,मुकेश राजपूत सहित वार्ड के वरिष्ट गन महिला समूह के सदस्य गण व समस्त वार्डवासी उपस्थित थे