राजनांदगांव : स्टेशन पारा, पटरी पार में पानी की समस्या को लेकर चक्का जाम…

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रहे उपस्थित

Advertisements

राजनांदगांव । पटरी पार लगातार हो रही जलप्रदाय की समस्या को ले कर राजनांदगांव के पटरी पार की जनता का आक्रोश फूटा है गौरतलब है कि बहुत समय से क्षेत्र की जनता पानी की भीषण समस्या से जूझ रही है उक्त मांग को ले कर आज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं व बड़ी संख्या में जनता की उपस्थिति में लगभग एक घंटे तक चक्का जाम किया क्षेत्रवासी अपनी मांगो पर अड़े रहे व उच्च अधिकारी से मिलने की मांग लगातार करते रहे सीएसपी सहित चिखली चौकी प्रभारी भी उक्त मौके पर मौजूद रहे साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी थे नगर निगम ई ई यू के रामटेके सहित जल विभाग प्रभारी उप अभियंता गरिमा वर्मा ने भी पहुंच कर सभी से बात करने का प्रयास किया लेकिन सभी ने एक स्वर में निगम आयुक्त को बुलवाने की बात कही जिसके बाद लगभग एक घंटे चक्का जाम चलने के बाद आयुक्त ने पहुंच कर आज से सुचारू रूप से पानी देने का आश्वासन दिया है साथ ही एक सक्षम अधिकारी की ड्यूटी लगाने की बात कही है गली गली यह देखने की कही कोई परेशानी तो नहीं है उक्त आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।


आसिफ अली ने बताया कि स्टेशन पारा, चिखली, रामनगर में पानी की समस्या बढ़ गई है पूर्व में कई बार ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया था उसके बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया इसलिए हमें आंदोलन करने मजबूर होना पड़ा।


उक्त मौके पर चक्का जाम सहित जमकर नारेबाजी की गई निगम प्रशासन मुर्दाबाद, महापौर मुर्दाबाद के गगनचुंबी नारे लगे,
उक्त आंदोलन में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली सहित पूर्व महापौर हेमा देशमुख, निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले, स्टेशन पारा वार्ड पार्षद छोटेलाल रामटेके, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि अमीन हुड्डा, कांग्रेस खेल कूद प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मनीष गौतम, शहर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री अब्बास खान, यूसुफ खान, महामंत्री संदीप सोनी, अरविंद साहू, गोपाल सिन्हा, रामू यादव, गीत साहू, भागवत यादव,

आनंद रामटेके, पंचराम निषाद, परदेशी वासनिक, कृष्णा ताम्रकार, बाबा यादव, अरविंद चंद्राकर, भावेश बुद्धदेव, राजेश सिन्हा, हरि साहू, जुगनू ठाकुर, झाडूराम साहू, रोहित यादव, जीत साहू, ऋषि रजक, हरि साहू, संतोषी नागवंशी, देवकी यादव, बिल्किस खान, चमेली यादव, इंद्रायणी यादव, कविता वैद्ये, बुना खान, रहना उईके, संध्या उईके, योगिता श्यामकर, मोइन गोरी आदि सहित सैकड़ों की तादाद में पटरी पार के महिला, पुरुष, युवा आदि उपस्थित रहे ।