
*- विद्यालयों में बच्चों को हाथ धुलाई के सही तरीके सिखाए गए*

*- विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान चलाया गया*
राजनांदगांव 08 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरुचि सिंह के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता त्यौहार के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नारा लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, स्वच्छता जागरूकता रैली और हाथ धुलाई, गीले-सूखे कचरे के सुरक्षित निपटान संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई।
इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों ने स्वच्छ गांव-सुंदर गांव, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, हाथ धुलाई-बीमारी दूर भगाए जैसे प्रेरणादायक नारे लिखे। पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वच्छता, जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक मुक्त समाज जैसे विषयों पर सुंदर चित्र बनाए। जिनमें उनकी रचनात्मकता और जागरूकता साफ झलक रही थी। विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूलों को स्वच्छ बनाने में योगदान दिया। इसके अलावा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें बच्चों ने अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर स्वच्छता का संदेश दिया और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
विद्यालयों में बच्चों को हाथ धुलाई के सही तरीके सिखाए गए। जिससे वे स्वस्थ आदतें अपनाकर बीमारियों से बच सके। साथ ही कचरे की पहचान और उसके सुरक्षित निपटान पर विशेष सत्र आयोजित किए गए, ताकि बच्चे इसे समझकर अपने परिवार तक संदेश पहुंचा सके। स्वच्छता त्यौहार के तहत पूरे जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे बच्चों और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके। इस स्वच्छता त्यौहार में विकासखंड स्तर पर जनपद पंचायत सीईओ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा अधिकारी, जनपद स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्याओं में शिक्षकगण, गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि इसे हमें अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वच्छता के सबसे बड़े दूत हैं, जब वे स्वच्छता को अपनाएंगे और अपने परिवार को इसके लिए प्रेरित करेंगे, तो समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि स्वच्छता त्यौहार का उद्देश्य केवल साफ-सफाई तक सीमित नहीं है,
बल्कि यह नागरिकों को सही कचरा प्रबंधन की जानकारी देने और इसे अपनाने के लिए प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने माता-पिता को समझाएं कि स्वच्छग्रहियों को केवल सूखा कचरा ही दें और गीले कचरे का सही निपटान करें। उन्होंने यूजर चार्ज का भुगतान नियमित रूप से करने की जिम्मेदारी निभाने के लिए भी प्रेरित किया।