
राजनांदगांव 18 जुलाई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के लिए नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी खासकर स्वास्थ्य अमला ने जी-जान लगाकर कार्य किया, जिसकी परिणति इस सर्वेक्षण में राजनांदगांव पूरे देश में टॉप 20 में पहुॅच 14वॉ स्थान प्राप्त किया तथा प्रदेश में 6वें स्थान पर रहे। इसका श्रेय सफाई अमला को देते हुए महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा की उपस्थिति में स्वच्छता दीदीयो एवं सफाई मित्रो का जमातपारा एसएलआरएम सेन्टर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान किया।

सम्मान समारोह में महापौर श्री यादव ने कहा कि आप लोगों की मेहनत के कारण ही राजनांदगांव टॉप 20 में स्थान बनाकर 14वॉ स्थान प्राप्त किया तथा प्रदेश में 6वें रहे तथा थ्री स्टार रैकिंग एवं ओडीएफ प्लस प्लस दर्जा पुनः मिला। उन्होनंे कहा कि इस वर्ष आप लोगो ने इतना मेहनत किया कि हम गत वर्ष की तुलना में 79 से 65 छलांग मारकर 14वे स्थान में आ गये। इस वर्ष और मेहनत करे ताकि हम टॉप 10 में जगह बना सके। उन्हांेने कहा कि इसके लिए हमे कडी मेहनत करनी पडेगी, स्वच्छता से नागरिको को भी जोडना होगा, घर मंे ही कचरा पृथककरण कराकर लेना होगा, लोगो में सफाई एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नही करने जागरूकता लानी होगी और स्वच्छता के लिए पूरे साल भर कार्य करना होगा।

आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आप लोगो के मेहनत एवं लगन के कारण ही राजनांदगांव शहर को उच्च स्थान मिला। आप लोग निस्वार्थ भाव से साफ सफाई, डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर उसका निस्पादन करते है। उन्होंने कहा कि सत प्रतिशत घरो से कचरा संग्रहण करना है और सोर्स मे ही कचरा पृथककरण कर लेना है, लोगो को कचरा अलग अलग देने, यूजर चार्ज देने समझाईस देना है, आगामी सर्वेक्षण के लिए अभी से तैयारी कर कार्य करना है, जिस प्रकार सीमित संसाधन में मेहनत कर आप लोगो ने टॉप 20 में स्थान दिलाया है, उसी प्रकार और मेहनत कर टॉप 10 में स्थान दिलाए।

प्रभारी सदस्य श्री शैकी बग्गा ने बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता दीदीयॉ एवं सफाई मित्रों की मेहनत रंग लाई और हम जम्प कर 14वे स्थान पर आए, यह स्थान आप लोगो के कारण ही मिला है और आगे भी और अच्छा स्थान प्राप्त हो हम देश में टॉप 10 मे पहुचे तथा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करे, इसके लिए आप सब अभी से प्रयास करे। कार्यक्रम में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, पीआईयू श्री देवेश साहू व कीर्तन साहू सहित वार्ड प्रभारी, सफाई मित्र तथा स्वच्छता दीदीयो का प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में अतिथियों ने सम्मान किया।









































