राजनांदगांव: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिये निगम ने कसी कमर, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं पालिथीन मुक्त करने अभियान तेज…

राजनांदगांव- 21 दिसम्बर। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष 2021 में भी स्वच्छता सर्वेक्षण मेें उच्च स्थान प्राप्त करने नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किया जा रहा है। जिसके तहत विशेष सफाई अभियान चलाकर पॉलिथीन से मुक्ति, डोर टू डोर कचरा संग्रहण तथा डस्टबिन का उपयोग करने के साथ साथ कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप को देखते हुये समाजिक दूरी का पालन करने व मास्क का उपयोग करने की समझाईस दी जा रही है।

Advertisements

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को ध्यान में रखते हुये नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक एवं उपायुक्त श्री सुदेश सिंह द्वारा सफाई का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओें मेें गुणात्मक सुधार लाने स्वास्थ्य अमला को निर्देशित की कर रहे है। नगर निगम द्वारा पालीथीन मुक्त करने झिल्ली, पन्नी के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है और नागरिकों एवं व्यवसायियों को इसका उपयोग नहीं करने समझाईस भी दी जा रही है। एक विशेष क्षेत्र को लेकर जहॉ पर अत्याधिक पॉलीथिन, झिल्ली-पन्नी है वहा युद्ध स्तर से हटाने की कार्यवाही भी की जा रही है।

इसी क्रम में सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक शौचालय में सफाई पर जोर देते हुये वहा के दरवाजा आदि मरम्मत कर पानी, विद्युत व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। साथ ही साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देेते हुये लम्बे समय से एकत्रित कचरा उठाकर साफ करने, एक स्थान पर कचरा इक्ट्ठा होने नहीं देने सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों, सुपरवाईजर, सफाई चपरासी, सफाई दरोगा एवं स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया जा रहा है तथा सफाई में लापरवाही बरतने व लम्बे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिया जा रहा है।

इसी के साथ साथ प्रत्येक घरों व प्रतिष्ठानों से डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने एवं शतप्रतिशत यूजर चार्ज वसूलने के साथ साथ डस्टबिन का उपयोग करने, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की समझाईस देने स्वाच्छता दीदीयांे को भी निर्देशित किया गया है। इसके अलावा वर्तमान में कोरोना महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुये मास्क का उपयोग करने, समाजिक दूरी का पालन करने, समय समय पर हाथ धोने नागरिकोें एवं व्यवसायियों को समझाईस भी दी जा रही है। इसी के साथ गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में उच्च स्थान प्राप्त करने नागरिकों सहित व्यापारियोें, सामाजिक संस्थाओं, पत्रकार बंधुओं से सहयोग करने अपील भी की जा रही है।

सेवानिवृत्त होने पर नबी खान व मोतीराम को निगम में दी गई बिदाई

राजनंादगांव 21 दिसम्बर। नगर निगम के आयुक्त कक्ष में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में रैनबसेरा में कार्यरत श्री नबी खान व जल विभाग में कार्यरत श्री मोतीराम को सेवानिवृत्त होने पर आयुक्त श्री चंद्रकंात कौशिक की उपस्थिति में बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त श्री कौशिक द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री नबी खान एवं श्री मोतीराम को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा श्री नबी खान को 1,83,859.00 रूपये व श्री मोतीराम को 79,296.00 रूपये का अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।

आयुक्त श्री कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि श्री खान एवं मोतीराम लम्बे समय तक नगर निगम मेें सेवाये देकर आज सेवानिवृत्त हो रहे है। शासन के नियमानुसार सेवानिवृत्त होने पर एक दिन अपने कार्य क्षेत्र को छोड कर अपने मूल परिवार के दायित्वों का निर्वहन करने चला जाता है। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा कुशलता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया, इससे हमें सीख लेकर कार्य करना है और इनके अनुभव का लाभ लेना है। मैं इनके उज्जव भविष्य की कामना करता हूॅ। उन्होंने इनके पेंशन सहित अन्य प्रकरणों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किये, ताकि समय पर इनको इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन उपायुक्त श्री सुदेश सिंह ने एवं संचालन विधि लिपिक श्री प्रकाश साहू ने किया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेश वाडेकर, स्थापना प्रभारी श्री आर.बी.तिवारी, कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित जल व लोककर्म विभाग के प्रमुख उपस्थित थे।