
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। जिले के छुरिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रंगीटोला में स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने पट्टा मिलने पर हितग्राहियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
Advertisements

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव ने ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सरपंच, पंच, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।