
राजनांदगांव। दिनांक 11 से 17 जनवरी 2026 तक बालाघाट (मध्यप्रदेश) में स्व नारायण सिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच व समापन समारोह आज श्री गौरी शंकर बिसेन, पूर्व सांसद वा विधायक के मुख्यआतिथ्य श्री फिरोज अंसारी सह सचिव हॉकी इंडिया के अध्यक्षता तथा श्रीमती भारती ठाकुर
अध्यक्ष नगर पालिका बालाघाट,श्री किरण भाई त्रिवेदी अध्यक्ष नेहरू स्पॉटिंग क्लब,श्री विजय वर्मा आयोजन सचिव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौरी शंकर बिसेन ने अपने उद्बोधन में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और हॉकी खेल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से बालाघाट (मध्यप्रदेश) में स्वर्गीय नारायण सिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से आई नामी हॉकी टीमो ने हिस्सा लिया।
जिससे कारण प्रतियोगिता अत्यंत रोमांचक रही। कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे श्री फिरोज़ अंसारी अपने उद्बोधन में कहा कि यह टूर्नामेंट स्व. नारायण सिंह के खेल प्रेम और समाज के प्रति योगदान को समर्पित है। प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जा रही है। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले एफ आई एच के रूल रेगुलेशन से खेला गया है।
इस प्रतियोगिता में यहां के स्थानीय खेल प्रेमियों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता कि विजेता व उपविजेता टीमों को मैं बधाई देता हु। तथा सफल आयोजन के लिए समिति का मैं आभार व्यक्त करता हु।
आज का फाइनल मैच एस ई आर कोलकाता विरुद्ध बी एस एफ जालंधर के मध्य खेला गया दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला एस ई आर कोलकाता ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन कर स्व नारायण सिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम एस ई आर कोलकाता को दो लाख उपविजेता टीम बी एस एफ जालंधर को एक लाख और फेयर प्ले अवार्ड सदन सर्विसेस बैंगलोर को श्री फिरोज़ अंसारी व उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर श्री रमेश रंगलानी, ऋषभ त्रिवेदी, दीपक टांक,वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी दिग्विजय श्रीवास्तव, वीरेंद्र ब्रह्मे सहित किशोर धीवर,राजकुमार झा,अश्वनी कुमार,अभिनव मिश्रा, इंदरपाल सिंह,
मैच के अंपायर व तकनीकी अधिकारी के रूप शामिल थे









































