
राजनांदगांव – केंद्र के नए कानून के विरोध में राज्यभर के डीजल- पेट्रोल टैंकर के चालक भी समर्थन के तहत हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल से पेट्रोल और डीजल का संकट खड़ा हो गया है।

राजनांदगांव शहर में एकमात्र पुलिस पेट्रोल पंप में ही डीजल और पेट्रोल उपलब्ध है। जबकि ज्यादातर पंप ड्राई घोषित कर दिए गए हैं। देहात क्षेत्रों में भी पेट्रोल और डीजल का संकट गहराने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन टैंकर चालक हड़ताल पर रहेंगे।
ऐसी स्थिति में मोटर साइकिल और वाहनों में फ्यूल के लिए पंपों में लंबी कतारें नजर आ रही है। पेट्रोल पंप में आज सुबह दोपहिया वाहन चालकों की कतारें देखने को मिली। शहर समेत बाहरी इलाकों के पेट्रोल पंपों में लोग अपनी दोपहिया समेत अन्य बड़े वाहनों में डीजल-पेट्रोल खरीदने के लिए वाहन मालिक व चालक कतारे में खड़े नजर आए।