- राजनांदगांव- हत्या की गुत्थी सुलझाने में 2 घण्टे में मिली सफलता, हत्या में शामिल 05 आरोपी गिरफ्तार। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों को पकड़ने हेतु चलाये जा रहे प्रातः पेट्रोलिंग अभियान से आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता।
- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि मृतक रशीद बेग उर्फ दद्दू मिर्जा को दिनांक 05.10.2021 को जिला अस्पताल राजनांदगांव में उपचार हेतु ले जाया गया था जहां डाॅक्टर द्वारा मृत घोषित करने पर चौकी चिचोला पुलिस द्वारा मौके पर पहूंचकर पंचनामा कायर्वाही कर शव का पी0 एम0 कराया गया।
- मृतक रशीद बेग उर्फ दद्दू मिर्जा की मृत्यु हत्या करने पर होने से वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना देकर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ जयप्रकाश बड़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ कृष्णकुमार पटेल, उप पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन के मागर्दशर्न पर तत्काल फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देश प्राप्त कर जिला राजनांदगांव में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण करने हेतु पेट्रोलिंग पाटिर्यों की मदद से घटना घटित कर फरार पांचों आरोपियों को 01 घण्टे के अंदर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
- पकड़े गये आरोपीगण दिगंबर साहू, सुरज पाठक, अविनाश गजभिये, जीतू विशकर्मा एवं एक विधि से संघषर्रत् बालक को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना की बात स्वीकार करते हुए बताये कि घटना के मुख्य आरोपी दिगंबर साहू, जीतू विश्वकर्मा एवं विधि से संघषर्रत् बालक तथा मृतक रशीद बेग उर्फ दद्दू मिर्जा सभी निवासी राजनांदगांव दरभंगा ढाबा कोलियापुरी स्थित चौकी चिचोला क्षेत्र में रोजी-मजदूरी एवं सप्लायर का काम करते थे जो दिगंबर साहू और मृतक रशीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा का पूर्व से आपसी विवाद को लेकर एक-दूसरे के प्रति रंजीष रखते थे।
- दिनांक 04.10.2021 को दोपहर में मृतक रशीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा एवं दिगंबर साहू के मध्य साढ़े चार सौ रूपये ढाबा में देनदारी को लेकर विवाद होकर गाली-गुप्तार हुआ थे जिसके कारण दिगंबर साहू द्वारा मृतक रषीद बेग उफर् दद्दू मिर्ज़ा को सबक सिखाने एवं मारने-पीटने की नियत से अपने दोस्त सुरज पाठक, अविनाष गजभिये निवासी चिखली राजनांदगांव को मोटरसायकल से राजनांदगांव से दरभंगा ढाबा बुलाये तथा इनके साथ ढाबा में पूर्व से काम करने वाले जीतु विश्वकर्मा एवं विधि से संघषर्रत बालक पांचों आपस में मिलकर ढाबा के पीछे शराब पीकर रषीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा को सबक सिखाने एवं मारने-पीटने की नियत से रात्रि करीब 11ः00 बजे पांचों ढाबा में काम कर रहे रषीद बेग उर्फ़ दद्दू के पास जाकर वाद-विवाद कर गाली-गुप्तार करने लगे इसी दौरान पांचों ने मिलकर मृतक रषीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा को हाथ-मुक्का, कांच की गिलास एवं क्रिकेट के बल्ले से मृतक के हाथ-पैर, सिर में प्राण घातक हमला किये जिससे मृतक रषीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा बूरी तरीके से घायल हो गया।
- जिसे रातभर घायल अवस्था में आरोपियों द्वारा ढाबा में ही रखा गया। सुबह जब रषीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा की हालत गंभीर होने लगी तब मोटरसायकल से बैठाकर आरोपी जीतू विश्वकर्मा एवं अपचारी बालक द्वारा उसके घर ले जाया गया जहां मृतक रषीद बेग उर्फ़ दद्दू मिर्ज़ा निवासी अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग के परिजनों द्वारा मेडिकल काॅलेज पेण्ड्री उपचार हेतु ले जाया गया जहां डाॅक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
- सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिनके निषानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक- सीजी 08 एच 0369, कांच के टुकड़े, क्रिकेट बल्ला को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण 1.दिगंबर साहू पिता लोकेष्वर साहू उम्र 23 वर्ष निवासी अबादी पारा पेण्ड्री, 2.सुरज पाठक उर्फ़ नरूवा पिता शंभू पाठक उम्र 19 वर्ष निवासी शंकरपुर चिखली, 3.अविनाष गजभिये उर्फ़ राधे छोटू पिता राधेलाल गजभिये उम्र 22 वर्ष निवासी शंकरपुर चिखली, 4.जीतू विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ट्रांसपोर्ट नगर चैक पेण्ड्री एवं एक विधि से संघषर्रत् बालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 261/2021 धारा 147, 302 भादवि कायम कर उक्त आरोपियों को आज दिनांक 05.10.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
- उपरोक्त घटना को सुलझाने में एवं आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कायर्वाही करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निदेर्षन पर निरीक्षक निलेष पाण्डेय, निरीक्षक केषरीचंद साहू, निरीक्षण षिवेन्द्र राजपूत, उप निरी0 रणछोर सिंह सेंगर, उप निरी0 कमलेष देवांगन, उप निरी0 रितेष मिश्रा, उप निरी0 केतन चन्द्रकार एवं थाना छुरिया, चैकी चिचोला, थाना लालबाग पुलिस टीम एवं सायबर सेल राजनांदगांव का विशेष योगदान रहा।