राजनादगांव – रविवार को जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के हरणसिंधी गांव में एक और महिला कोरॉना पॉजिटिव मिली। महिला मुंबई से लौटने के बाद से ही गांव में बनाए गए शासकीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रही थी।जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है ।अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 तक जा पहुंची है ।इधर महिला के संक्रमित मिलने के बाद उसे पेंडी स्थित मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण मिल रहा है ।मोहला के करमोता से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।हालांकि बीते 26 मई के बाद से कोई नया मामला नहीं आया था ।लेकिन रविवार को एक बार फिर से 1 प्रवासी महिला संक्रमित पाई गई है। वहीं रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने उक्त गांव को भी सील कर दिया है।
जानिए जिले में कब कब आए केस-
31 मई – एक पॉजिटिव ,
26 मई – 12 पॉजिटिव,
25 मई – 1 पॉजिटिव,
23 मई – 10 पॉजिटिव,
22 मई – 2 पॉजिटिव
21 मई – 4 पॉजिटिव
20 मई – 1 पॉजिटिव
19 मई – 4 पॉजिटिव
25 मार्च – 1 पॉजिटिव
रविवार को एक महिला में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 पर जा पहुंची है। इसके पहले 26 मई को एक साथ 12 मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वही इन सभी मरीजों का इलाज भी स्थानीय स्तर पर ही किया जा रहा है।